महाराष्ट्र

कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां, 700 लोग शादी में हुए शामिल

आयोजक के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई/दि. १२ –  महाराष्ट्र में मुंबई से सटे कल्याण में शादी के एक आयोजन में 700 लोग शामिल हुए. कोरोना के नियमों का जम कर उल्लंघन किया गया. आयोजक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि ऐसे मौके पर सिर्फ 50 लोगों की मौजूदगी की ही इजाजत है. इस बारे में तब निर्णय लिया गया जब कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (KDMC) के अधिकारियों को यह सूचना मिली कि एक शादी समारोह में कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है.
ये विवाह समारोह 10 मार्च को आयोजित किया गया था. कल्याण पूर्व में आयोजित इस समारोह स्थल पर जब नगरपालिका अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने वहां 700 से ज्यादा लोगों को मौजूद पाया. इस विवाह समारोह के आयोजक राजेश म्हात्रे और महेश राऊत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक ना सिर्फ समारोह में मोजूद लोगों की संख्या बहुत ज्यादा थी, बल्कि लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था.
विवाह समारोह के आयोजकों के खिलाफ कई धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया गया है. राजेश म्हात्रे और महेश राऊत के खिलाफ आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा धारा 188 (लोक सेवक द्वारा दिए गए आदेश का उल्लंघन), 269 और 270 (जानलेवा बीमारियों का संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार) लगाई गई है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में कोरोना नियमों के उल्लंघन के लिए 5 लाख 64 हजार 900 रुपए की रकम तक का जुर्माना वसूल किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button