कोरोना के नियमों पर कडा अमल किया जाए
कोरोना की पृष्ठभूमि पर अजीत पवार की अधिकारियों को सूचना
पुणे./दि.22 – राज्य में कोराना का संक्रमण बढ रहा है. कोरोना मरीजों की बढती संख्या के कारण अब प्रशासन ने कठोर कदम उठाना आरंभ कर दिया है. इस पृष्ठभूमि पर पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक संचारबंदी लागू की गई है. पुणे के विभागीय आयुक्त सौरभ राव ने यह जानकारी दी. कोरोना का बढता प्रभाव को देखकर जिले के पालकमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने जिले के अधिकारियों को कुछ महत्वपूर्ण सूचना दी
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता मे पुणे के कौन्सिल हाल में जिले के लोकप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली गई.
इस समय बोलते समय पवार ने कहा कि किसी भी स्थिति मे जिले में कोरोना बाधित मरीजों की संख्या में नियंत्रण रखना आवश्यक है. कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए सुक्ष्म नियोजन करे और नियमों पर कडा अमल किया जाए. ऐसी सूचना उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने अधिकरियों को दी है.
पवार ने आगे कहा कि कोरोना की चेन तोडने के लिए नागरिको को भीड में जाना टालना चाहिए, सामाजिक अंतर रखना चाहिए, मास्क सैनिटाइजर का उपयोग आदि प्रशासन ने दी गई सूचना का पालन करना आवश्यक है. इसके अलावा 200 व्यक्तियों की उपस्थिति में शादिया व पारिवारिक व राजनीति कार्यक्रम होते है. इसका भी ध्यान रखे. जिले की सभी शाला, महाविद्यालय 28 फरवरी तक बंद रखे. लेकिन पढाई के नियम क्षमता का पालन कर ही इसे शुरू रखे. इसका ध्यान रखे. होटल, बार रात 11 बजे तक शुरू रहेंगे इसका ध्यान रखे, ऐसी सूचना पवार ने दी है.
विवाह समारोह अथवा समारोह में होनेवाली भीड को ध्यान में रखकर इस पर कडा आदेश लगाये जाने का निर्णय लिया. इस पर कडा अमल किया गया. शादी समारोह में केवल 200 लोगों की ही उपस्थिति हो अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. यह भी निर्णय आज की बैठक में लिया गया.