कोरोना जांच में तीव्रता लाए, पॉजिटीव व्यक्ति से संपर्क करे
मुख्यमंत्री ठाकरे की प्रशासन को सूचना
मुंबई/दि.25 – राज्य में कोरोना का संक्रमण फिर सिर से उपर हो गया है. इस संक्रमण का प्रभाव रोकने के लिए तत्काल कोरोना की जांच में तीव्रता लाए. प्रत्येक पॉजिटीव व्यक्ति से संपर्क कर उसकी जांच करे.ऐसी सूचना मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने प्रशासन को दी है.
बुधवार को सह्याद्री अतिथिगृह में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई.मंत्रिमंडल की बैठक में एरवी विविध निर्णय होते है. इस बैठक में केवल स्वास्थ्य विभाग का प्रस्तुतिकरण हुआ. उसी प्रकार आगामी बजट अधिवेशन के समयानुसार जांच की गई. अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के ब्यौरे को चर्चा होकर उन्हें मान्यता देने का समझ में आया. अधिवेशन का समय कम किया जायेगा अथवा आगे धकेला जायेगा. इस संबंध में चर्चा है. इस संबंध में पूछने पर मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि अधिवेशन के समय कामकाज संबंध में निर्णय कामकाज सलाहगार समिति में होते है. गुरूवार को समिति की बैठक है. इसमें अभिभाषण, पुरवणी मांग, कामकाज के दिन बजट संबंध में चर्चा होगी और वहीं पर निर्णय लिया जायेगा.
कोरोना का प्रभाव बढ रहा है. इसका संक्रमण रोकने के लिए नियमित रूप से उपाय करे. मास्क लगाने, हाथ धोने, सुरक्षित अंतर रखने इस संबंध में नागरिको में जनजागृति करे. मैं जिम्मेदार अभियान पर अमल तथा सभी को लसीकरण इस संबंध में बैठक में प्रस्तुतिकरण किया गया. इस संदर्भ में मलिक ने कहा कि सभी जिलाधिकारी और महापालिका आयुक्त को कोरोना जांच बढाने के साथ ही कॉन्टॅक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने की सूचना दी गई है. केन्द्र सरकार ने लसीकरण का अगला टप्पा घोषित किया है.