महाराष्ट्र

देश में बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में घट रहा कोरोना

लेकिन अब भी सबसे ज्यादा केस

 मुंबई/दि. 7 – देश में कोरोना की दूसरी लहर से स्थिति गंभीर होती चली जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार यानी 7 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना से जुड़ी राज्यवार स्थितियों पर चर्चा की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सचिव आरती आहूजा ने बताया कि देश में 12 राज्यों में एक लाख से अधिक कोरोना के सक्रिय संक्रमित मरीज हैं. इसी तरह 7 राज्यों में 50 हजार से 1 लाख के बीच एक्टिव केस हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरयाणा और बिहार में हैं. 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट है. 5 से 15 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट वाले 9 राज्य हैं, तो 5 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट वाले 3 राज्य हैं.

  • महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में स्थितियों में सुधार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने बताया कि महाराष्ट्र सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड जैसे राज्यों में पहले कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा था. लेकिन अब इन राज्यों में कोरोना संक्रमितों के नए मामले कम आने शुरू हो गए हैं. लेकिन पंजाब, जम्मू और कश्मीर, असम, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. इन राज्यों के अलावा कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा, ओडिशा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी कोरोना के नए संक्रमित केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की महाराष्ट्र रिपोर्ट का तथ्यों से मेल नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस रिपोर्ट का तथ्यों से मेल नहीं दिखाई दे रहा है. हो सकता है कि यह रिपोर्ट थोड़ी पुरानी हो. महाराष्ट्र में गुरुवार को 62 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 853 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इससे पहले सिर्फ तीन दिनों तक महाराष्ट्र में नए केस 60 हजार से कम आए थे. बुधवार को 57640 नए केस आए लेकिन 920 मौतों का रिकॉर्ड बना. मंगलवार को नए पॉजिटिव केस की संख्या 51 हजार से थोड़ी ज्यादा थी और सोमवार को 48 हजार से थोड़े ज्यादा नए केस सामने आए थे. शनिवार को फिर 63 हजार से ज्यादा केस सामने आए थे. यानी तीन दिनों के रिकॉर्ड के आधार पर यह मान लिया गया कि महराष्ट्र में स्थिति सुधर रही है.

  • महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की स्थिति

राज्य में फिलहाल संक्रमण से उबरने की दर 85.54 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. राज्य में अब तक कुल 2 करोड़ 86 लाख 61 हजार 668 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में प्रतिदिन औसतन 2.5 लाख से 2.8 लाख के करीब टेस्टिंग की जा रही है. अब तक 42 लाख 27 हजार 940 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 6 लाख 39 हजार 75 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक देश में 18 से 44 साल की उम्र के लिए वैक्सीनेशन मुहिम में अब तक 11.81 लाख लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है और देश के 16.50 करोड़ नागरिकों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 1 करोड़ 73 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. 18 से 44 साल के 2 लाख 15 हजार 274 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अब तक महाराष्ट्र में कुल 28 लाख 66 हजार लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. यानी महाराष्ट्र दुर्भाग्य से देश में सबसे ज्यादा संक्रमित केस के मामले में भी अभी भी नंबर वन है और सौभाग्य से वैक्सीनेशन के मामले में भी अव्वल नंबर पर खड़ा है और यह तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में भी कहा गया है.

Related Articles

Back to top button