महाराष्ट्र

नियमों का पालन न करने वाले गैरजिम्मेदार व्यक्ति से फैलता है कोरोना

मुंबई/दि.15 – राज्य सहित सिंधुदुर्ग जिले में नियमों का उल्लंघन करने वाले गैरजिम्मेदार व्यक्ति के कारण ही कोरोना का प्रादुर्भाव बड़े पैमाने पर हो रहा है. ऐसा दावा कर ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश देने की विनती करने वाला पत्र सिंधुदुर्ग जिला वैद्यकीय प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजेन्द्र मसुरकर ने मुख्य न्यायमूर्ति को भेजा है.
महाराष्ट्र सहित सिंधुदुर्ग जिले में दिनोंदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र के साथ ही राज्य सरकार व्दारा लॉकडाउन दरमियान दिये गये नियमों का पालन प्रशासकीय स्तर पर किया जा रहा है. लेकिन कुछ गैरजिम्मेदार व्यक्तियों व्दारा नियमों का पालन नहीं किये जाने से कोरोना का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है. प्रत्येक व्यक्ति को बाहर घुमते समय मास्क लगाना बंधनकारक किया गया है. फिर भी कुछ व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल नहीं करते उन पर 200 रुपए की दंडात्मक कार्रवाई की जाती है.

Related Articles

Back to top button