महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोरोना टास्क फोर्स के निर्देश

बुखार, सर्दी-खांसी तो कराएं टेस्ट

मुंबई/दि.6 राज्य कोरोना कृति दल ने बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण दिखाई देते ही कोरोना टेस्ट करवाने कहा हैं. प्रदेश में चिकित्सकों से भी ऐसी जांच कर पुष्टि कर लेने कहा गया है. राज्य में गत सप्ताह से कोरोना रूग्ण की संख्या बढ रही है. अमरावती में भी आंकडा दहाई में पहुंच गया था. कोरोना टास्क फोर्स ने कहा कि पर्यटन के लिए गए नागरिक घर लौट रहे हैं. इसलिए उनके द्बारा अगले कुछ दिनों में कोरोना संसर्ग बडे प्रमाण में फैलने की आशंका है.
टास्क फोर्स ने यह भी कहा कि कोरोना पीडित को नजदीकी अस्पताल में ले जाए. अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता न रहने पर पांच दिन घर पर आयसोलेशन में रखा जाए. खिडकियां खुली रखी जाए. कृति दल के अध्यक्ष डॉ. रमन गंगाखेडकर ने सभी अस्पतालों को खबरदार किया है. उन्होेंने लक्षण पाए जाने पर मास्क का उपयोग करने की अपील कर ऐसे व्यक्ति का संपर्क टालने की सलाह दी है. रेपीड एंटीजेन जांच करने कहा है.

Back to top button