महाराष्ट्र

राज्य में मुफ्त मिलेगा कोरोना का टीका

मंत्री नवाब मलिक की जानकारी

औरंगाबाद./दि.२६ – राज्य सरकार की ओर से कोरोना का टीका राज्य की जनता को नि:शुल्क दिया जायेगा.यह जानकारी अल्पसंख्यांक व वक्फ मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को दी. मलिक ने औरंगाबाद में आयोजित पत्रकार परिषद में कहा कि बहार चुनाव में कोरोना टीके को लेकर राजनीति की जा रही है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात हैे. वक्फ बोर्ड का औरंगाबाद मुख्य कार्यालय प्रभावी रूप से करने के लिए इसे शीघ्र ही मुंबई में स्थानांतरण किया जायेगा. सांसद इम्तियाज जलील का इसे पूरा समर्थन होने की बात भी उन्होंने स्पष्ट की. उन्होंने बताया कि मराठवाडा विभागीय कार्यालय औरंगाबाद में रहेगा. यहां पर स्थायी रूप से मुख्य अधिकारी देने की डिमांड है. जिसे शीघ्र पूरा किया जायेगा. इसके अलावा प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड के कार्यालय शुरू किए जायेंगे. वक्फ की संपत्ति पर अनेको ने अतिक्रमण किया हैे. वक्फ बोर्ड और हज कमिटी का गठन करने की प्रक्रिया शुरू है. वक्फ बोर्ड पर दो मुस्लिम सांसदों का प्रतिनिधित्व रहता है. इम्तियाज जलील व फौजिया खान को प्रतिनिधित्व देने को लेकर कानूनी मत आजमाए जा रहे है. सामाजिक कार्यकर्ताओं के कोटे से एम.एम. शेख की जगह दूसरा संचालक नियुक्त किया जायेगा. खालिद कुरेशी यह वक्फ बोर्ड की कुछ फाईल्स देते नहीं है. उनको नोटिस दी गई है.

Back to top button