महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

24 घंटे में 24,645 नए केस, 58 की मौत

 मुंबई/दि. २२ – 22 मार्च के दिन भी कोरोना का कहर जारी है. बीते चौबीस घंटे में महाराष्ट्र में 24,645 नए कोरोना मामले पाए गए हैं. इसके अलावा बीते चौबीस घंटे में 58 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. महाराष्ट्र में सोमवार के दिन 19,463 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. यानी सही होकर घर चले गए. इनके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 22,34,330 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में वर्तमान रिकवरी रेट- 89.22 % है. महाराष्ट्र में केस फेटेलिटी रेट 2.13 % है. केस फेटेलिटी रेट से मतलब है कि 100 मरीजों में से कितने लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,84,62,030 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से अब तक कुल 25,04,327 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में 10,63,077 लोग होम क्वारनटीन हैं. वहीं 11,092 लोग सरकारी संस्थानों में क्वारनटीन किए गए हैं. महाराष्ट्र में वर्तमान में करीब 2,15,241 एक्टिव कोरोना मरीज हैं.

मुंबई में भी BMC ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. BMC ने मास्क न लगाने वालों से अब तक 44 करोड़ रुपए की वसूली कर ली है. BMC के अधिकारियों ने बताया कि अकेले 20 मार्च के दिन ही मास्क न लगाने पर बीस लाख की वसूली की गई है. कोरोना को देखते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बता दें कि अकेले महाराष्ट्र से ही देश के आधे से ज्यादा कोरोना मामले आ रहे हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार के दिन 30,535 नए कोरोना केस मिले थे. इसी प्रकार कोरोना से मरने वालों की संख्या 99 रही थी. अकेले मुंबई में ही कोरोना के 3775 नए केस मिले थे. मुंबई की राह पर नागपुर भी चलने लगा है. नागपुर से भी 3614 नए मामले सामने आए थे. इससे पता चलता है महाराष्ट्र में कोरोना के कारण स्थिति कितनी भयावह है.

Related Articles

Back to top button