अमरावतीमहाराष्ट्र
कपास का ट्रक जलकर राख
नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरुल चवाला के निकट समृद्धि महामार्ग की घटना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.21 – समृद्धि महामार्ग पर मंगरुल चवाला के निकट प्रश्नचिन्ह आदिवासी आश्रमशाला के पास शनिवार की रात 2.45 बजे के दौरान रुई की गांठ से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई. इस आग में ट्रक जलकर खाक हो गया.
ट्रक परभणी से कोलकाता की तरफ जा रहा था. ट्रक के पीछे आग लगने की जानकारी अन्य वाहन चालकों ने दी. चालक ने तत्काल ट्रक सडक किनारे खडा कर दिया. लेकिन तब तक आग ने भीषण रुप धारण कर लिया था. मंगरुल चव्हाण और नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव के दिनेश वानखडे, प्रशांत पिंपले व मंगरुल चवाला का पुलिस दल घटनास्थल आ पहुंचा. नांदगांव और कारंजा लाड से अग्निशमन दल को बुलाया गया. मुंबई से नागपुर की तरफ जाने वाला यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया था.