* अब तक हो चुकी है 2 करोड़ 30 लाख रुपए की आमदमी
पुणे/दि.14– कड़ी मेहनत और सोच समझकर बनाई गई योजना से एक किसान भी करोड़पति बन सकता है. पुणे जिले के जुन्नर तहसील के पाचघर के किसान ईश्वर गायकर और उनकी पत्नी सोनाली गायकर ने यह साबित कर दिखाया है.
गायकर दंपत्ति 12 वीं तक पढ़े हैं. ईश्वर ने खेतों के लिए आवश्यक कच्चे माल और उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली. जबकि विज्ञान संकाय से पढ़ी सोनाली ने खेती के लिए आवश्यक जनशक्ति, मौसम और अन्य चीजों की योजना बनाने का ख्याल रखा. ये किसान दंपति कई साल से टमाटर उगा रहे हैं. कृषि विशेषज्ञ संजय नवले और गोपीनाथ दिवेकर के मार्गदर्शन में उन्होंने अप्रैल महीने में 12 एकड़ क्षेत्र में 6242 सिजेंटा किस्म के 60,000 टमाटर के पौधे लगाए. इस बीच किस्मत ने साथ दिया और टमाटर की फसल की कीमत आसमान छूने लगी. गायकर का टमाटर बाजार में आ गया और जल्द ही वह करोड़पति बन गए. गायकर दंपत्ति का कहना है कि हम आय और बाजार से संतुष्ट है. हमारे पिता तुकाराम गायकर ने समय-समय पर हमारी मदद की. हमें अच्छी खेती करने के लिए अमूल्य मार्गदर्शन मिलता रहा है.
* विगत तीन वर्षों से कर रहे खेती
-2021 ः अनियमित मौसम से योजना विफल, 16-17 लाख रुपए की पूंजी हुई बर्बाद
– 2022ः टमाटर की फसल से लगभग 20 लाख रुपए की कमाई हुई.
– 2023ः अप्रैल महीने में 12 एकड़ क्षेत्र में जुताई की
* मल्चिंग पेपर पर लगाए 60 हजार टमाटर के पौधे
-पानी, खाद, दवा छिड़काव, रोपाई, टमाटर की रोपाई, मजदूरी पर किए 40 लाख रुपए खर्च.
– अब तक बाजार में जा चुके है 15 हजार कैरेट
– और उत्पादन होने की संभावना 6 से 7 हजार कैरेट
– अब तक कमाए 2 करोड़ 30 लाख रुपए
-एक दिन में बेचे 1800 कैरेट
-प्रति कैरेट अधिकतम कीमत मिली बाजार में 2311 रुपए
– प्रति कैरेट न्यूनतम कीमत मिली बाजार से 660 रुपए