महाराष्ट्र

रामदास तडस को कोर्ट ने दिया झटका

कुश्तीगीर परिषद संबंध में बालासाहब लांडगे के पक्ष में सुनाया फैसला

पुणे दि. ११- कुछ माह पूर्व भारतीय कुश्तीगीर संघ ने शरद पवार अध्यक्ष और बालासाहब लांडगे सचिव रहनेवाले महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद को बर्खास्त किया था. इसके बाद भाजपा के सांसद रामदास तडस की अध्यक्षता में नई महाराष्ट्र कुश्तीगीर परिषद अस्तित्व में आई थी. इस परिषद पर सही मायने में किसका अधिकार रहेगा इसको लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए कोर्ट ने बालासाहब लांडगे के पक्ष में फैसला सुनाया है. इसलिए इसवर्ष महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा का आयोजन हम ही करेंगे, ऐसा बालासाहब लांडगे ने कहा है. बतादें कि, बालासाहब लांडगे सचिव रहनेवाले महाराष्ट्र परिषद को भारतीय कुश्तीगीर संघ ने बर्खास्त करते समय जो प्रक्रिया चलाई थी वह सही नहीं होने की बात कोर्ट ने कही. अब जो फैसला बालासाहब लांडगे के पक्ष में लगा है, इसको लेकर विवाद के प्रकरण न्यायालय और धर्मादाय आयुक्त के पास देखने मिलेंगे. पुणे जिला कुश्तीगीर संघ के अध्यक्ष संदीप भोंडवे ने कहा कि, न्यायालय का फैसला आने के बाद रामदास तडस और उनके सहयोगी धर्मादाय आयुक्त से न्याय मांगेगे. बालासाहब लांडगे संलग्न कुश्ती संगठन भारतीय कुश्तीगीर महासंघ ने बर्खास्त की. जिसके कारण महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा लेने का उन्हें अधिकार नहीं. महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले के कुश्ती संघ को हमने समर्थन दिया है. इसलिए नई अस्तित्व में आनेवाली कुश्तीगीर परिषद ही इस वर्ष महाराष्ट्र कुश्तीगीर स्पर्धा आयोजित करेंगी. स्पर्धा का आयोजन २० से २५ दिसंबर दौरान हम ही करेंगे. वहीं दूसरी ओर बालासाहब लांडगे ने कहा है कि, कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में है. आगामी माह में महाराष्ट्र केसरी स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button