अन्य शहरमहाराष्ट्र

नरेश गोयल की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

मुंबई/दि.21– मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है. हलफनामा दाखिल करने के लिए अदालत ने ईडी को दो सप्ताह का समय दिया है. अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए गोयल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है . केनरा बैंक से जेट एयरवेज ने 538-62 करोड रूपए कर्ज लिया था. इसी सिलसिले में ईडी ने गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिक कानून के तहत कार्रवाई की है. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष बुधवार को गोयल के वकील अमित नाईक ने पैरवी की.

Back to top button