वाशिम/दि.2– स्थानीय जानकी नगर की खुली जगह में रविवार को लंपी सदृश्य बीमारी के चलते एक गाय की मौत हो गई थी. डॉ. गणेश मते ने गाय की मौत की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश सोमाणी को दी. नीलेश सोमाणी तत्काल घटनास्थल पहुंचे और गाय के शव को बारीश से बचाने की व्यवस्था की तथा इस संदर्भ में गौसेवक महेश दायमा को भी जानकारी दी व सर्पमित्र तथा गौसेवक मयूरेश मानधने से भी संपर्क किया गया. सभी गौसेवक घटनास्थल पर पहुंचे और गाय का विधिवत अंतिम संस्कार किया.
इस अवसर पर गौसेवक मानधने ने बताया कि लंपी बीमारी से गाय की मौत हुई है. इस बीमारी से संपूर्ण देशभर में गाय की मौत हो रही है. जिसमें उन्होंने सभी गौ सेवकों और जनता से पशुओं के लिए चारे व पानी की व्यवस्था की जाने की अपील की. इस समय जेसीबी चालक घायाल पशुसेवा ग्रुप के सभी कर्मचारियों पत्रकार नीलेश सोमानी का सहयोग रहा. ऐसी जानकारी गौसेवक मयुरेश मानधने ने दी.