अमरावतीमहाराष्ट्र

सीपी ने लिया पुलिस तैयारियों का जायजा

शांति समिति की बैठक

* संदर्भ बाबासाहब, महावीर और हनुमान जयंती
* शोभायात्रा में ज्वलनशील पदार्थ, शस्त्र ले जाना खतरनाक
अमरावती / दि. 9– रमजान, ईद और रामनवमी के बाद अब शहर की पुलिस डॉ. बाबासाहब आंबेडकर , महावीर और हनुमान जयंती के लिए तैयार है. इसलिए सीपी रेड्डी ने मंगलवार 8 अप्रैल को पुलिस आयुक्तालय के हॉल में शांति समिति की बैठक की. सी.पी. रेड्डी ने विश्वास व्यक्त किया कि शहर के सांप्रदायिक सदभाव के इतिहास को देखते हुए जयंती और समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगें. इसके अलावा, शोभायात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ और हथियार ले जानेवालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस आयुक्त ने यह भी कहा कि पुलिस उपद्रवियों पर कडी नजर रखेगी. पुलिस आयुक्त सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट अपलोड करनेवालों के खिलाफ सीधी आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी.
शहर में 10 अप्रैल को महावीर जयंती व 12 अप्रैल को हनुमान जयंती और 14 अप्रैल को बाबासाहब आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर शहर के अधिकांश हिस्सों में तीन जयंती निमित्त समारोह बडे पैमाने मनाए जाएंगे. विभिन्न स्थानों पर महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने मंगलवार को पुलिस आयुक्तालय के सभागार में महावीर जयंती, हनुमान जयंती और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती के अवसर पर शांति समिति की बैठक की. बैठक में मनपा, महावितरण समेत सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. सीपी रेड्डी ने यह भी निर्देश दिया है कि जयंती समारोह के दौरान शहर के सभी स्मारकों, मूर्तियों और मंदिरों की सफाई की जाए.
बैठक में शहर के सभी पुलिस थानों के गणमान्य नागरिक, आयुक्तालय की शांति समिति के सदस्य, आयुक्तालय के तीनों डीसीपी, एसीपी और थानेदार तथा सभी शाखाओं के पुलिस निरीक्षक शामिल हुए. सीपी ने कहा कि अमरावती शहर एक शांतिप्रिय शहर है और सभी समुदायों के लोगों ने हमेशा शांति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग किया है. तदनुसार सीपी रेड्डी ने उपस्थित लोगों से सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने और आगामी सभी जयंतियां शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. सीपी रेड्डी ने यह भी कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि जयंती समारोह के दौरान शहर में जलापूर्ति एवं बिजली आपूर्ति बाधित न हो तथा शहर के सफाई अभियान नियमित रूप से जारी रहे.
सीपी रेड्डी े कहा कि ऐसे समारोहो के दौरान सोशल मीडिया पर बडे पैमाने पर अफवाहें वायरल हो जाती है. जिससे कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाती है. शहर में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए वॉट्सअप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या किसी भी अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी समुदाय को भावनाओं को ठेस पहुचांने वाले आपत्तिजनक संदेश फोटो या वीडियो अपलोड या वायरल करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सायबर थाने में विशेष निगरानी सेल गठित की गई है. सीपी रेड्डी ने चेतावनी दी है कि. विवादित पोस्ट अपलोड करने, फॉरवर्ड करने या उस पर टिप्पणी करनेवालों क साथ ही ग्रुप एडमिन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा.

Back to top button