अमरावतीमहाराष्ट्र

23 को सीपीडीए का जिलास्तरिय अधिवेशन

अचलपुर में ‘उत्कर्ष 2025’ का आयोजन

* जुडवां शहर में भी गूंजेंगी ‘हम हैं, हम रहेंगे’ की आवाज
अमरावती /दि.20- वितरक व्यवसायियों के संगठन कंझूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर असोसिएशन (सीपीडीए) का जिलास्तरिय अधिवेशन आगामी रविवार 23 मार्च को परतवाडा के विदर्भ मिल स्टॉप स्थित कंचन टॉवर में आयोजित होने जा रहा है. सीपीडीए की अचलपुर-परतवाडा शाखा की ओर से आयोजित किए जा रहे इस जिलास्तरिय अधिवेशन के तहत समूचे जिले भर के वितरक व्यवसायी 23 मार्च को जुडवां शहर में उपस्थित रहकर अपने अस्तित्व की लडाई लडने हेतु ‘हम हैं, हम रहेंगे’ का नारा बुलंद करेंगे.
बता दें कि, ऑनलाइन ट्रेड की वजह से परंपरागत व्यवसायों हेतु पैदा हुए खतरे को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धैर्यशील पाटिल ने ‘हम हैं, हम रहेंगे’ का नारा देकर राष्ट्रव्यापी अभियान शुरु किया है. जिसके तहत अमरावती शहर सहित जिले एवं संभाग व राज्य में जगह-जगह पर सीपीडीए के तहसील, जिला व झोननिहाय अधिवेशन आयोजित किए जा रहे है. इस श्रृंखला के तहत आगामी रविवार 23 मार्च को सीपीडीए का जिलास्तरिय अधिवेशन अचलपुर में आयोजित होने जा रहा है.
आगामी 23 मार्च को अचलपुर में आयोजित सीपीडीए के जिलास्तरिय अधिवेशन का उद्घाटन अचलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे द्वारा किया जाएगा. साथ ही इस समय बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध कथावाचक एवं कवि उज्वल गर्ग उपस्थित रहेंगे. इस अधिवेशन में भाजपा के परतवाडा शहर अध्यक्ष कुंदन यादव, एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री श्याम शर्मा, सीपीडीए के अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, झोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अकोला झोन अध्यक्ष प्रदीप बियानी, अकोला जिलाध्यक्ष मो. फियाज, वाशिम जिलाध्यक्ष राजू सारडा, यवतमाल जिलाध्यक्ष जय भटेजा, वर्धा जिलाध्यक्ष गणेश देवानी तथा स्मार्ट मार्ट (कंचन टॉवर) के संचालक संजय जैन बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सीपीडीए की अचलपुर-परतवाडा शाखा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष कपिल साबू, सचिव आकाश श्रीवास्तव, सहसचिव अजय छाबडा, कोषाध्यक्ष कन्हैया खत्री, पीआरओ हेमंत अग्रवाल व सदस्य अजय अग्रवाल, चंदन बंसल, गोलू सिंघानिया, नरेश खंडेलवाल, अनंत सातवकर, धीरज गोयल, गोविंद रेवलानी, जसवंत रेवलानी, हर्षद चव्हाण, प्रमोद झंवर, मो. जावेद, विलास फुके, कालू विधानी, शशीकांत भाकरे, समीर सिंघानिया, जय विधानी, राम अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, मनीष पहेलवानी आदि महत्प्रयास कर रहे हैं.

Back to top button