के्रेडिट कार्ड धारकों को मिली बडी राहत
1 जुलाई से लागू नहीं होगा टीसीएस शुल्क
मुंबई/दि.29 – विदेश यात्रा के दौरान के्रडिट कार्ड से खर्च करने पर 1 जुलाई से नया नियम लागू किए जाने की विगत कुछ समय से चर्चा चल रही थी. जिसके अंतर्गत 1 जुलाई 2023 से विदेश में के्रडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर टीसीएस शुल्क लगाए जाने का प्रावधान किया गया था. इसके तहत विदेश में के्रडिट कार्ड के जरिए 7 लाख रुपए या उससे अधिक खर्च करने पर के्रडिट कार्ड धारक को 20 फीसद टीसीएस शुल्क अदा करना पड सकता था. परंतु सरकार ने अब इस प्रावधान को 1 जुलाई की बजाय 1 अक्तूबर से लागू करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते 3 माह के लिए के्रडिट कार्ड धारकों को काफी राहत मिल सकती है.
इस फैसले के चलते 1 अक्तूबर से भी विदेश में के्रडिट कार्ड पर होने वाले सभी तरह के खर्च पर टीसीएस लागू नहीं होगा, बल्कि लिबरलाइज्ड रेमिटन्स स्किम अंतर्गत 7 लाख रुपए से अधिक का पेमेंट अथवा खर्च होने पर ही अधिक दरों पर टीसीएस शुल्क लागू होगा. बता दें कि, फाइनांस बिल 2023 में लिबरलाइज्ड रेमिटन्स स्किम अंतर्गत सरकार ने भारत से विदेश में शिक्षा अथवा वैद्यकीय कारणों को छोडकर अन्य किसी भी काम के लिए पैसे भेजने तथा विदेश यात्रा करने पर टीसीएस शुल्क को 5 फीसद से 20 फीसद तक बढाया जाना था. लेकिन अब एलआरएस अंतर्गत टीसीएस को लागू करने हेतु 7 लाख रुपए की अधिकतम मर्यादा को हटा दिया गया है. यह सुधार 1 जुलाई 2023 से लागू होना था. जिसे अब 1 अक्तूबर से लागू किया जाएगा.