अमरावतीमहाराष्ट्र

धोती, कुर्ता और पगडी परिधान कर खेला गया क्रिकेट मैच

होली क्रिकेट महोत्सव 2025 रंगों का खेल और परंपरा के अनुठे संगम से उत्साहित रहा वातावरण

अमरावती /दि.17– होली के दिन स्वींग जोन डी मार्ट के बाजू में सदाबहार मित्र परिवार की ओर से क्रिकेट महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. इस महोत्सव में इस वर्ष की होली के रंगों को खेल और परंपरा के अनूठे संगम से सराबोर कर दिया. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण धोती-कुर्ता में खेला गया अनोखा क्रिकेट मैच रहा, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया.
ओपन जीप में धमाकेदार एंट्री टीमों ने पारंपारिक राजस्थानी वेशभूषा में शहरभर में भ्रमण कर अनोखी एंट्री ली. एवरग्रीन टीम में विजया (कप्तान), शोभा, शशि, लता, सादनी, सुरेश सुनीता, कल्पना, संजय, रश्मि, जयमाला, मस्तमैला क्रिकेट टीम में गौरीशंकर (कप्तान) मनोज, अनिता, चंदू, नीला, दूसरी अनिता, शिव, संजना, तनिष्का, सोनाली, प्रकाश जीप में ट्रॉफी और अंब सर की मजेदार टिप्पणी – ‘धोती में क्रिकेट, संभल के दौडो वरना मैदान पर गिरोंगे’ – ने माहौल में जोश भर दिया. क्रिकेट मैच – मस्ती और मनोरंजन का संगम एवरग्रीन टीम ने 50 रन बनाकर मस्तीमौला टीम को 18 रन पर समेट दिया. मजेदार पलों में सुरेश की धोती फंसते-फंसते छक्का मारना और चंदू के बेहतरीन डाइव से चौके रोकना खास आकर्षण रहा. अंबू सर की मजेदार कमेंट्री और युवा अंपायर निकुंज हेडा का अनुशासन काबिल ए तारीफ था.

* महिला-पुरुषों की टीम रही आमने-सामने
खेल के दौरान पति-पत्नी की चुटीली नोकझोंक और मजेदार झगडे ने दर्शकों को खूब हंसाया. भव्य भोज एवं अवार्ड सेरेमनी आयोजन के उपरांत नैवेद्यम रिजॉर्ट में आयोजित शानदार भोज में राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लिया गया. पुरस्कार वितरण में विजेता टीम एवरग्रीन टीम को चमचमाती ट्रॉफी और उपविजेता टीम मस्तमौला को नकद इनाम प्रदान किया गया. विशेष पुरस्कार धोती हीरो सुरेश (धोती में रन लेने की हास्यास्पद कोशिश के लिए), सबसे जोशीला खिलाडी संजय (शानदार चौके-छक्के के लिए), बेस्ट कैच विनोद (अंतिम विकेट पर शानदार कैच के लिए), सर्वश्रेष्ठ कप्तान विजया (अमेरिकन इंग्लिश इंटरव्यू और प्रेरणादायक कप्तानी के लिए), मस्तमौला खिलाडी चंदू (तीन बार डाइव मारकर चौका रोकने के लिए) निष्कर्ष इस आयोजन में साबित कर दिया कि, जब परंपरा, खेल और मस्ती का अद्भुत मेल होता है, तो यादगार लम्हे जन्म लेते है. सदाबहार मित्र परिवार ने एक बार फिर होली के अवसर को अविस्मरणीय बना दिया.

Back to top button