महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पटोले के खिलाफ अपराध दर्ज

पीएम मोदी को लेकर बयान देना पडा भारी

मालाड/दि.15– संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को लेकर की गई आलोचना के बाद राज्य में कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व नेता आक्रामक हो गये तथा उन्होंने पीएम मोदी से इस बयान को लेकर माफी मांगने की मांग करते हुए समूचे राज्य में आंदोलन भी किये. इसी दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने पीएम मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक बयान जारी किया था. जिसके खिलाफ भाजपा विधायक अतूल भातखलकर ने समता नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके आधार पर नाना पटोले के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने नाना पटोले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस थाने में प्रवेश किया. साथ ही शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, नाना पटोले ने अपने द्वारा निकाले गये मोर्चे में 18 वर्ष से कम आयुवाले किशोरवयीन नाबालिगों को भी शामिल किया था और इन बच्चों को प्रधानमंत्री के खिलाफ भडकाने का प्रयास करते हुए पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. अत: पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी करनेवाले नाना पटोले को तुरंत गिरफ्तार किया जाये.

Related Articles

Back to top button