महाराष्ट्र

समीर वानखेडे समेत 5 पर फिरौती का अपराध दर्ज

आरोप: अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से पूर्व मांगे थे 25 करोड

मुंबई दि. 13– भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी समीर वानखेडे और अन्य 4 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत अपराध दर्ज किया है. अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से पहले 25 करोड रूपए की फिरौती मांगने के आरोप पर अपराध दर्ज किया गया है.
सीबीआई ने इस मामले में 29 जगह पर छापे मारे, ऐसा सूत्रों ने बताया. अमली पदार्थ नियंत्रण विभाग (एनसीबी) के तत्कालीन विभागीय संचालक समीर वानखेडे, एनसीबी के तत्कालीन अधीक्षक विश्व विजय सिंह तत्कालीन गुप्त वार्ता अधिकारी आशीष रंजन समेत निजी व्यक्ति के. पी. गोसावी, सेनवील रिसोजा व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई ने अपराध दर्ज किया. इस मामले में मुंबई, दिल्ल, रांची, लखनउ, चेन्नई, गुवाहाटी और कानपूर में 29 जगह सीबीआई ने खोज अभियान चलाया. इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है.

Related Articles

Back to top button