महाराष्ट्र

पाटिल समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज

मुंंबई/दि.23 – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और उनकी पार्टी के 40 से 50 कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुणे के अल्का चौक पर एक प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि प्रदर्शन रविवार को राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर किया गया था. इस प्रदर्शन का नेतृत्व चंद्रकांत पाटील ने किया था.
देशमुख आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहें हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पाटील और 40 से 50 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अवैध रुप से जमा होने, कोविड-10 नियम तोडने और भारतीय दंड संहिता व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरो में तथा मुंबई पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button