महाराष्ट्र

कालीचरण महाराज के खिलाफ अपराध दर्ज

लोगों को भडकानेवाले भाषण करने के मामले में

  • मिलिंद एकबोटे सहित आयोजको पर भी खडक पुलिस की कार्रवाई

पुणे/दि. 30 – धार्मिक व जातीय भेद निर्माण करने के उद्देश्य से लोगों को भडकाने वाले भाषण करने के मामले में अकोला के कालीचरण महाराज पर 28 तारीख को पुणे के खडक पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में मिलिंद एकबोटे सहित आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई केली है. पुणे के बाजीराव रास्ते पर नातूबाग मैदान में विगत रविवार,19 दिसंबर एकबोटे संगठन की ओर से शिव प्रताप दिन अर्थात अफजल खान के वध का आनंदोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज प्रमुख वक्ता थे. उन्होंने दो समाज की भावना को दु:ख पहुंचाने व समाज में भेदभाव निर्माण कर नागरिको को भडकाने वाले भाषण करने की शिकायत सजग नागरिको ने खडक पुलिस थाने में की थी. उस संबंध में जांच करके ध्वनिचित्रफित भी प्रस्तुत किया था. इस संबंध में जांच कर खडक पुलिस थाने के कर्मचारी सोमनाथ ढगे को खडक पुलिस थाने में फिर्याद दर्ज की. उसनुसार कालीचरण महाराज समस्त हिंदू आघाडी के कार्याध्यक्ष मिलिंद एकबोटे, मोहनराव शेटे, दीपक नागपुरे, नंदकिशोर एकबोटे और दिगेन्द्रकुमार के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button