महाराष्ट्र
मोहित कुंभोज के खिलाफ मुंबई में अपराध दर्ज

मुंबई/ दि.2 – भाजपा युवा मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष मोहित कुंभोज व अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. कुंभोज ने एफआईआर नकली होने की बात करते हुए मेरी आवाज दबाई नहीं जा सकती, ऐसा कहा है. इंडियन ओवरसीज बैंक के व्यवस्थापक ने दी शिकायत में कुंभोज और उसकी कंपनी के अधिकारियों ने 52 करोड रुपए कर्ज लेकर अन्य काम के लिए उपयोग किया, ऐसा आरोप लगाया है. पुलिस ने कुंभोज के खिलाफ धोखाधडी व अपराधिक षडयंत्र रचने की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.