महाराष्ट्र

118 नवनिर्वाचित विधायकों पर अपराध दर्ज

हत्या का प्रयास, अपहरण व भ्रष्टाचार के मामलों का समावेश

* एडीआर की रिपोर्ट
मुंबई/ दि. 27– विधानसभा चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित सभी पार्टियों के 288 विधायकों में से 65 फीसदी विधायकों पर विविध मामलों में अपराध दर्ज है. उसमें भी 118 यानी 41 फीसदी विधायकों के खिलाफ विविध थानो में हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास व भ्रष्टाचार तथा महिला अत्याचार जैसे गंभीर अपराध दर्ज है, ऐसी जानकारी एडीआर की रिपोर्ट द्बारा सामने आयी हैं.
इन विधायकों में 22 महिलाओं के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस के ज्येष्ठ विधायकों में छगन भुजबल (77 साल), दिलीप सोपान (75 साल) और गणेश नाइक (74 साल) का समावेश हैं. इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के रोहित पाटिल (25 साल) यह सबसे कम उम्र के विधायक है. उसके पश्चात भाजपा के करण देवतले (29 साल), राघवेन्द्र पाटिल (31 साल) और शिवसेना (ठाकरे गुट) के वरूण देसाई (32 साल) का नंबर आता है.
चुनाव परिणाम पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रॅटिक रिफार्मन्स (एडीआर) और महाराष्ट्र इलेक्शन वॉच की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चुनकर आए 288 विधायकों में से (उनके शपथ पत्र ) के अनुसार 65 फीसदी (187) उम्मीदवारों पर विविध स्वरूप के अपराध दर्ज है. उसमें भी 118 (41 फीसदी) उम्मीदवारों पर बलात्कार, महिला अत्याचार, हत्या का प्रयास, अपहरण, भ्रष्टाचार जैसे संगीन अपराध दर्ज है.
भारतीय जनता पार्टी के 132 नवनिर्वाचित विधायकों में से 92 (70 फीसदी) विधायकों पर विविध अपराध दर्ज है. उसमें भी (40 फीसदी) विधायकों पर संगीन अपराध दर्ज हैं. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) के 57 विधायकों में से 38 विधायकों पर (67 फीसदी) उसमें भी (47 फीसदी) विधायकों पर संगीन अपराध दर्ज है. उसी प्रकार राष्ट्रवादी का्रंग्रेस अजीत पवार गुट के 41 विधायकों में से 20 विधायकों पर (49 फीसदी) अपराध दर्ज हैं तथा शिवसेना (ठाकरे गुट) के 20 विधायकों में से 13 व कांग्रेस के 9 तथा राष्ट्रवादी शरद पवार गुट के 5 विधायकों पर अपराध दर्ज है.

Back to top button