महाराष्ट्र

फर्जी दस्तावेज पेश करने वालो पर दर्ज होगा फौजदारी मामला

तंत्रशिक्षा संचालनालय ने जारी की चेतावनी

पुणे/दि.10– तंत्रशिक्षा संचालनालय के अख्तियार में रहने वाले विविध व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु कई महत्वपूर्ण दस्तावेज पेश करना अनिवार्य व आवश्यक होता है. जिसके चलते प्रवेश प्रक्रिया शुरु होने से पहले व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छूक सभी विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने का निर्देश राज्य के तंत्रशिक्षा संचालक डॉा. विनोद मोहितकर द्वारा दिया गया है. साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी जारी की है कि, किसी भी तरह से फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश को रद्द करने के साथ ही उनके खिलाफ फौजदारी मामले भी दर्ज किये जाएंगे.

तंत्रशिक्षा संचालनालय द्वारा इस संदर्भ में एक परिपत्रक जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि, तंत्रशिक्षा संचालनालय द्वारा अभियांत्रिकी, वास्तुकला, होटल मैनेजमेंट, कौशल निर्माणशास्त्र, बीबीए, बीएमएस, बीसीए, एमडीए, एमसीए व एमटेक जैसे विविध पदवी व पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया चलायी जाती है. जिसके अनुसार इस पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों की सूची घोषित की गई है. साथ ही इसे लेकर अधिक जानकारी डीटीई यानि तंत्रशिक्षा संचालनालय की बेवसाइट पर दी गई है.

Related Articles

Back to top button