मुंबई के बाद पुणे में बढ़ते मामलों से संकट
स्कूल-कॉलेज बंद और रात में घूमने वालों पर कार्रवाई
मुंबई दि २१ – महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई के बाद पुणे में भी कोरोना संक्रमण में तेज उछाल से सरकार की परेशानी बढ़ गई है. पुणे में शनिवार को 849 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. संक्रमण पर काबू पाने के लिए पुणे के जिलाधिकारी ने रविवार को नई गाइडलाइन का ऐलान किया. इसके तहत रात 11 से सुबह 6 बजे तक बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई होगी.
अत्यावश्यक सेवाओं से जुड़े लोग, फल, सब्जी, दूध विक्रेता को बाहर जाने की अनुमति होगी. लेकिन 28 फवरी तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. होटल, रेस्टोरेंट को 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति रहेगी. होटल-रेस्तरां पहले रात 1.30 बजे तक खुले रह सकते थे. पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि शादी, राजनीतिक या सामाजिक कार्यक्रम से पहले पुलिस की अनुमति जरूरी होगी. मुंबई के साथ ही पुणे और विदर्भ इलाके में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी हुई है.. पुणे में कोरोना के पॉजिटिव रेट 10 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो 15 दिन पहले 4.5 से 5 फीसदी था.. बैठक में निर्णय लिया गया कि पुणे मेंपिछले गुरुवार को बीएमसी ने भी मुंबई में मामलों पर काबू पाने के लिए नई गाइडलाइन जारी की थी.
बीएमसी ने शनिवार रात शहर के कई होटलों और बार पर नियम का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की. कैबिनेट मंत्री विजय वडेटटीवार ने कहा कि नाईट कर्फ्यू को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट में चर्चा चल रही है. इस पर आगे बैठक में मुख्यमंत्री फैसला लेंगे, लेकिन कोरोना से बचने के लिए कडे निर्णय लेने की जरूरत है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में इसे कोरोना की दूसरी लहर कहना जल्दबाजी होगी.