चंद्रपुर/दि. 24 – राज्य की महायुती सरकार द्वारा फसल मंडी समिति की नीति में जो बदल किए है, उसका विरोध करते हुए परसों सोमवार 26 फरवरी को बंद का आवाहन किया गया है. यह बंद राज्यव्यापी रहने की जानकारी मंडी समिति सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, नीति में बदलाव कर बगैर चुनाव लिए प्रशासक नियुक्त करने का प्रावधान सरकार कर रही है. सरकार के निर्णय को किसानों के अधिकारों पर आघात बताते हुए परसों की हडताल का आवाहन किया गया है. बताया गया कि, यह निर्णय हाल ही में प्रदेश की फसल मंडी के सभापति, उपसभापति और सचिव की बैठक में किया गया. यह बैठक पुणे में हुई थी. सोमवार को मंडी बंद रहने की संभावना है.