अमरावतीमहाराष्ट्र

सरकारी कार्यालयों पर बिजली के करोडों बकाया

सामान्य के काट रहे कनेक्शन

* 71404 उपभोक्ताओं की सप्लाई कट
अमरावती /दि. 4– सामान्य उपभोक्ता पर दो माह का बिजली बिल बकाया रहने पर महावितरण तुरंत अपने ठेका कर्मियों को भेजकर कनेक्शन कट कर देती है. ऐसे में अमरावती के शासकीय कार्यालयों पर करोडों रुपए बकाया है. उस पर कोई एक्शन बिजली कंपनी नहीं ले रही. जबकि स्ट्रीट लाईट के 85 करोड और जलापूर्ति के 91 करोड बकाया है.
* 71404 कनेक्शन कट
महावितरण ने बिल का भुगतान न करने के कारण पिछले वर्ष मार्च से अब तक 71404 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं. कई लोगों के कनेक्शन हमेशा के लिए कट कर दिए गए है. हालांकि महावितरण ने अभय योजना लाई है. जिसमें कुछ रियायत दी जा रही है.
* एक भी दफ्तर अंधेरे में नहीं
सरकार के किसी भी दफ्तर की बिजली बकाया रहने पर भी महावितरण अभियंताओं ने कट नहीं की. हालांकि अस्पताल और शालाओं की बिजली खंडित करने में संकोच होता है. किंतु सरकारी दफ्तरों की बिजली कट करने की केवल नोटिस दी जाती है. एक भी दफ्तर अंधेरे में नहीं है.
* निजी अस्पतालों की ओर भी बकाया
महावितरण कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार सरकारी शाला और अस्पतालों पर 5 करोड, निजी अस्पतालों पर 56 करोड, जलापूर्ति योजना के ग्राहकों पर 91 करोड, स्ट्रीट लाईट ग्राहकों पर 85 करोड बकाया है.
* क्या कहते हैं अभियंता
अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते ने बताया कि, सरकारी दफ्तरों पर बकाया बिल की पूर्ति हेतु नोटिस भेजी जाती है. सर्वाधिक बकाया जलापूर्ति और स्ट्रीट लाईट योजना के है.

Back to top button