पांच माह में 38 जालसाजी के प्रकरणों में करोडों का चुना

अमरावती/दि.26– जिले में 1 जनवरी से 23 मई के दौरान जालसाजी और धोखाधडी करने के 38 मामले घटित हुए है, जिसमें 38 शिकायतकर्ताओं को करोडों रुपयों का चुना लगाया गया है. विशेष यानि गत वर्ष की तुलना में इस घटना में 9 मामलों की बढोत्तरी हुई है. वर्ष 2024 में इस तरह के 77 मामले दर्ज हुए थे.
दो दिन पूर्व भी वाहन खरीदी के व्यवहार में एक महिला की 18 लाख 80 हजार रुपए से जालसाजी की गई. यह घटना चांदूर रेल्वे थाना क्षेत्र में गुरुवार 22 मई को उजागर हुई. इस प्रकरण में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कलमगांव निवासी ऋषभ सुकाले (40) नामक आरोपी पर मामला दर्ज हुआ है. ऋषभ ने परिचत एक 35 वर्षीय महिला को चारपहिया वाहन खरीदकर बेचने पर अच्छा मुनाफा होगा, ऐसा कहा. पश्चात उसने 8 चारपहिया वाहनों के फर्जी कागजपत्र महिला के सोशल मीडिया पर भेजे. इस पर महिला ने उसे 18 लाख 80 हजार रुपए दिये. लेकिन ऋषभ ने उसे कोई भी वाहन नहीं दिया. चांदूर रेल्वे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की है. जालसाजी के इसी तरह के मामले जिले में 38 घटित हुए है और करोडों रुपए का चुना संबंधितों को लगाया गया.

Back to top button