महाराष्ट्र

हेडफोन लगाकर रेल्वे पटरी पार करना महंगा पडा

रेल्वे से कटकर युवती की मौत

जलगांव /दि.25- इन दिनों हेडफोन का इस्तेमाल सभी करते है, लेकिन कान में हेडफोन लगाकर रास्ते पर चलते वक्त समिप से गुजरने वाले वाहनों की आवाज सुनाई नहीं पडती. यह मामूली घटना जान पर भी बन आती है. ऐसी ही एक वारदात जलगांव में घटी. एक युवती जो काम से घर लौट रही थी, उसकी रेल्वे पटरी पार करते वक्त रेल से कटकर मौत हो गई. जानकारी अनुसार वह युवती कान में हेडफोन लगाकर रेल्वे पटरी पार कर रही थी. जिससे उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी व वह ट्रेन के नीचे आ गई.
मृतक की पहचान स्नेहल वैभव उजैनकर (19, धनाजी काले नगर, जलगांव) के रुप में हुई है. वह शहर के एक कॉस्मेटीक दुकान में काम करती है. 23 मई को रोज की तरह स्नेहल पैदल ही घर की ओर जा रही थी, तब उसने काम में हेडफोन लगा रखा था. तहसील कार्यालय के पास से शिवाजी नगर जाने के लिए वह जब पटरी पार कर रही थी, तब उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और वह भुसावल से जलगांव की ओर दौड रहे सुरत पैसेंजर के नीचे कुचली गई. शिवाजी नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आकस्मिक मौत की घटना दर्ज की.

 

Related Articles

Back to top button