
* एक्टीवा वाहन की तीन साल सर्विस फ्री
अमरावती /दि.29– भारत देश में नंबर 1 की ओर अग्रसर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अमरावती जिले के अधिकृत विक्रेता जेपीएस होंडा में अक्षय तृतीया के लिए आकर्षक योजना चल रही है, जिसके चलते यहां शुभ मुहूर्त में वाहन खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. दोपहिया वाहनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा ग्राहकों की पसंद बनी है. हाल ही में नयी एक्टिवा का नए तकनीक के साथ शो रूम में लोकार्पण किया गया था. साथ ही स्कूटर एवं मोटर साइकिल में सभी नए तकनीक के साथ गाड़ियां उपलब्ध हैं.
अक्षय तृतीया के पर्व पर ग्राहकों के लिए तुरंत 5100 रुपए कैश बैक की योजना एवं अन्य योजना भी चल रही है, जिसके तहत ग्राहकों को 10,000 रुपए तक लाभ मिल सकता है. अक्षय तृतीया पर शोरूम में सभी के लिए विशेष योजना लायी गई है. गाड़ियों के एक्सचेंज पर भी सुविधा दी जा रही है, जैसे पुरानी दोपहिया वाहन खरीदी पर 5000 रुपए तक का कैशबैक, 3100 तक का एक्सचेंज ऑफर और फाइनेंस में कम से कम डाउन पेमेंट की सुविधा है. होंडा के 100 सीसी के वाहन में सिर्फ 7999 रुपए के डाउन पेमेंट, बाकि सभी मॉडल पर 7.99% ब्याज दर, 95 100% लोन सुविधा फाइनेंस कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है.
अक्षय तृतीया के शुभ मुहुर्त पर एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 की खरीदी पर डिस्काउंट एवं 3 वर्ष तक वाहन की फ्री सर्विस और पार्ट्स, ऑयल भी साथ फ्री दिया जा रहा है, जिससे ग्राहकों को वाहन की सर्विस में 5500 का ज्यादा फायदा भी होगा. शाइन 100 जो कि होंडा की सबसे कम कीमत 68.767 रुपए में एक्स शोरूम में उपलब्ध है, इस वाहन की खरीदी पर 5100 रुपए कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा एवं सबसे कम फाइनान्स डाउन पेमेंट में दिया जा रहा. संचालकों ने वाहन की अधिक जानकारी एवं टेस्ट राइड के लिए जेपीएस होंडा शोरूम पर भेंट देने का आवाहन किया है.