अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

संत नगरी शेगांव में उमडी भाविक श्रद्धालुओं की भीड

क्रिसमस की छुट्टी रहने के चलते भीड में हुआ इजाफा

बुलढाणा/दि.26 – क्रिसमस पर्व की छुट्टियां रहने के चलते इस समय राज्य के सभी धार्मिक स्थलों व पर्यटन स्थलों पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की अच्छी खासी भीडभाड चल रही है. जिसके तहत विदर्भ पंढरी के रुप में विख्यात संत नगरी शेगांव में आज सुबह से श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड दिखाई दी. खास बात यह रही कि, क्रिसमस की छुट्टी के साथ ही मार्गशीष माह के चौथे गुरुवार और एकादशी का योग एकसाथ जुड गया. जिसके चलते शेगांव में करीबन 1 लाख के आसपास श्रद्धालु पहुंचे. जिसके चलते संत गजानन महाराज संस्थान मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर हर आयु वर्ग के श्रद्धालुओं की भीड दिखाई दी. साथ ही साथ आसपास के जिलों से पैदल वारियों तथा दिंडियों व पालकियों का भी संत नगरी में आगमन हुआ है. जिनके निवास की व्यवस्था मंदिर संस्थान द्वारा की गई है.
आज सुबह संत गजानन महाराज की संजीवन समाधी के समक्ष नतमस्तक होने हेतु तडके से ही श्रद्धालुओं की कतारे लगनी शुरु हो गई थी और देखते ही देखते दर्शनबारी में भीड बढती चली गई. जिसके चलते समाधी दर्शन हेतु 3 घंटे व मुख दर्शन हेतु आधे घंटे का समय लग रहा था. साथ ही साथ संस्थान द्वारा नि:शुल्क वितरीत किये जाने वाले महाप्रसाद का लाभ पाने के लिए भी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई थी.

* 31 को रातभर खुला रहेगा मंदिर
क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जारी वर्ष को विदाई देने और नये वर्ष का स्वागत करने हेतु श्री के दर्शन के लिए उमडने वाली संभावित भीड को ध्यान में रखते हुए आगामी 31 दिसंबर को समाधी मंदिर पूरी रात खुला रखा जाएगा, ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान की ओर से दी गई है.

Back to top button