अमरावतीमहाराष्ट्र

श्रीकृष्ण अवधूत महाराज यात्रा में कल से भक्तों की उमडेगी भीड

गुढी पाडवा पर्व पर 72 फीट ध्वज को लगाया जाएगा नया आवरण

* विविध धार्मिक अनुष्ठान, पालकी रथ सहित भव्य शोभायात्रा
चांदूर रेल्वे/दि.29-जिले के चांदूर रेल्वे तहसील के श्री क्षेत्र सावंगा विठोबा स्थित श्री विठोबा संस्थान उर्फ श्रीकृष्ण अवधूत बुवा संस्थान में 29 मार्च शनिवार को संस्था की ओर से सुबह 7 से 10 बजे मंदिर परिसर और ग्राम परिसर साफसफाई का काम किया गया. तथा दोपहर 5 बजे अमावस्या निमित्त चंदनउटी व रमणा कार्यक्रम का आयोजन किया है. रविवार 30 मार्च को शाम 5 बजे गुढीपाडवा पर्व पर ध्वज लगाने का भव्य दिव्य समारोह संस्था के विश्वस्त चरणदास कांडलकर के हाथों और विश्वस्त मंडल की उपस्थिति तथा लाखों भक्तों की साक्ष्य में संपन्न होने जा रहा है. यात्रा महोत्सव के लिए भक्तों का आगमन शुरु हो गया है. मंदिर के ध्वज को चढाए जाने वाले आवरण की सिलाई का काम अंतिम चरण में है.
गुढीपाडवा के दिन मंदिर के ध्वज को नया आवरण चढाने का मुख्य कार्यक्रम संस्थान के विश्वस्त चरणदास कांडलकर के हाथों होगा. 31 मार्च से 5 अप्रैल दौरान संस्था की ओर से विविध धार्मिक कार्यक्रम अंतर्गत दैनंदिन दिन-रात अवधूत भजन, रात में रमणा पालकी रथ व महाराज की ओवी पर प्रवचन कार्यक्रम होगा. तथा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है. 6 अप्रैल को दोपहर 4 बजे रामनवमी निमित्त चंदनउटी और रमणा, रात 8 बजे प्रवचन कार्यक्रम होगा. इसी तरह सोमवार 7 अप्रैल को सुबह 7 से 9 मुख्य मंदिर से छोटे मंदिर संपूर्ण गांव में भजन रमणा पालकी रथ सहित भव्य शोभायात्रा ढाली का और परंपरा के अनुसार अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे.
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे सत्कार समारोह, प्रवचन, तथा दोपहर 1 बजे भक्तों के लिए भव्य महाप्रसाद आयोजित किया है. इस वर्ष संस्था की ओर से दर्शन के लिए भाविकों के लिए दर्शन नेट मंडल, चप्पल स्टॅन्ड, दर्शन यात्रा में टैंकर द्वारा जलापूर्ति व्यवस्था, भक्तों की ओर से दान सामग्री जमा करने के लिए व्यवस्था तथा भक्तों को बैठने के लिए भव्य पंडाल व्यवस्था, स्वयंसेवक निवास व्यवस्था तथा भक्तनिवास हॉल में मसाला चावल प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी. सभी भक्तों ने तन-मन-धन से सहयोग कर इस कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध संस्था के अध्यक्ष पुंजाराम नेमाडे, उपाध्यक्ष कृपासागर राऊत, सचिव अशोक सोनवाल, सभी विश्वस्त विनायक पाटील, वामन रामटेके, गोविंद राठोड, अनिल बेलसरे, फुलसिंग राठोड, चरणदास कांडलकर, लक्ष्मण राठोड, वैभव मानकर, स्वप्निल चौधरी, तथा समस्त विश्वस्त मंडल की ओर से किया जा रहा है.
* 72 फूट ध्वज के लिए 50 मीटर कपडा
मंदिर परिसर में स्थित 72 फूट ध्वज के लिए आवरण तैयार करने के लिए लगभग 50 मीटर कपडा लगता है. चांदूर बाजार तहसील के पुसदा के अवधूतराव वाकोडे विगत कई वर्षों से ध्वज के आवरण की सिलाई का काम नि:शुल्क कर रहे है.
* पैरों के स्पर्श के बिना चढाया जाता है आवरण
मंदिर परिसर में स्थापित 72 फूट उंचे ध्वज को नया आवरण चढाया जाता है. विगत 10 वर्षों से आवरण लगाने की जिम्मेदारी संस्थान के विश्वस्त चरणदास कांडलकर निभा रहे है. उल्लेखनीय है कि, पुराना आवरण निकालकर नया आवरण चढाते समय इस ध्वज को पैरों ाक स्पर्श न करते हुए आवरण चढाया जाता है.

Back to top button