तिल और खरबूज के खेत में प्रतिबंधित अफीम की खेती!
क्राइम ब्रांच ने जब्त किया 17 लाख का माल

बुलडाणा/दि.11– खरबूज की खेती में प्रतिबंधित अफीम की बुआई करने वाले किसान पर एलसीबी ने शिकंजा कसते हुए करीब 17 लाख 24 हजार रुपए का माल जब्त किया. यह कार्रवाई 9 मार्च को देर रात तक की गई. कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में कुछ लोग गैरकानूनी कृत्य करते हैं. ऐसी ही एक घटना देवलगांवराजा तहसील के उमरखेड गांव में सामने आई. खरबूज के खेत में चोरी-छिपे अफीम की खेती किए जाने की खुफिया जानकारी एलसीबी को प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर एलसीबी ने देवलगांव राजा तहसील के उमरखेड गांव के उद्धव पाटिलबा कायंदे (उम्र 43) की तिल और खरबूज की खेती में छापामारी की. इस छापेमारी के दौरान पाया गया कि तिल और खरबूज की फसल के बीच अफीम की बुआई भी की गई थी. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने उद्धव कायंदे को गिरफ्तार कर करीब 17 लाख 24 हजार 800 रुपए की अफीम जब्त की. कार्रवाई 9 मार्च की शाम शुरु की गई जो देर रात तक चली.
* पहले पुष्टि की फिर हुई कार्रवाई
एलसीबी को प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर पहले एलसीबी के एपीआई संजय मातोंडकर, पीएसआई दत्ता नरवाडे की एक टीम ने उद्धव कायंदे के गांव उमरखेड के गुट नंबर 121 में रेकी कर जानकारी की पुष्टि की. इसके बाद एलसीबी के पीआई अशोक लांडे के साथ ही देवलगांव राजा के नायब तहसीलदार और कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में उक्त पौधों की पहचान की गई. उसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से 21 किलो 56 ग्राम वजनी नम हरी फलियों वाले अफीम के पौधे बरामद किए गए. पुलिस स्टेशन देवलगांवराजा में उद्धव कायंदे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.