-
सलाहकार समिती की विधानभवन में हुई बैठक
मुंबई/दि.19 – महाराष्ट्र विधानमंडल की कामकाज सलाहकार समिती की बैठक में बजट सत्र के लिए 1 से 8 मार्च तक की रूपरेखा तय हो पाई है. गुरूवार को विधानमंडल के दोनों सदनों की कामकाज सलाहकार समिती की बैठक विधानभवन में हुई. इसमें कोरोना संक्रमितों की संख्या के चलते फिलहाल 8 मार्च तक के कामकाज को तय किया गया.
समिती की अगली बैठक 25 फरवरी को बुलाई गई है. जिसमें बाद के दिनोें के लिए कामकाज तय किए जायेंगे. बजट सत्र की शुरूआत 1 मार्च से होगीे. सरकार ने फिलहाल 8 मार्च को सदन में साल 2021-22 का बजट पेश करने की तारीख तय की है. विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरी जिरवाल ने बताया कि बजट सत्र के पहले सप्ताह में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी का अभिभाषण, अनुपूरक मांगों समेत अन्य कामकाज होेंगे. उन्होेंने कहा कि सत्र के दूसरे सप्ताह में बजट पेश होनवाला है. इस बारे में 25 फरवरी को बुलाई गई कामकाज सलाहकार समिति की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा. जिरवाल ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा कि जब अधिवेशन शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष पद रिक्त है. सरकार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के बारे में फैसला लेकर राज्यपाल को सूचित करेगी.
ज्यादा दिन अधिवेशन नहीं चलाना चाहती सरकार
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अधिवेशन की अवधि को सरकार ने गुलदस्ते में रखा है. सरकार ने यदि सत्र की अवधि कम की तो साफ संदेश जाएगा कि वह समस्याओं से भाग रही है. फडणवीस ने कहा, मैं ऐसा नहीं करूंगा कि अधिवेशन करीब आने के कारण कोरोना के मामले बढ रहे हैं, लेकिन कोरोनाकाल में भी संसद का सत्र ठीक ढंग से चलता है. राज्य में 75 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन काटने के लिए नोटीस भेजे गए हैं. लोगों की समस्याओं को हम सदन में नहीं रखेंगे तो कहां रखेेंगे?