कटिंग से खर्च नहीं निकलता-शेविंग की भी दे अनुमति
सलून संचालको ने की राज्य सरकार से गुहार
प्रतिनिधि/दि.२१
नागपुर-देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखकर देशभर में संचारबंदी लागू कर दी गई थी. जिसमें अति आवश्यक सामग्री की दुकानें छोडक़र सारे प्रतिष्ठान सरकार द्वारा बंद करवा दिए गये थे. राज्य में भी पिछले साढ़े तीन महिने से बाकी प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सलून बंद कर दिए गये थे. जिसमें सलून संचालकों पर आर्थिक संकट छा गया था. आखिरकार तीन महिनों के पश्चात राज्य सरकार ने सलून संचालको को कुछ नियम व शर्तो के आधार पर सलून खोलने की अनुमति दी. जिसमें ग्राहको के सिर्फ कटिंग करने की ही अनुमति दी गई.
राज्य सरकार के इस निर्णय पर सलून संचालको का कहना है कि कटिंग का ग्राहक केवल एक महिने में एक बार आता है. जिससे खर्चा निकलना मुश्किल है. हमेें शेविंग की भी अनुमति दी जाए, ऐसी मांग सलून संचालको ने राज्य सरकार से की है. गौरतलब है कि सलून व्यवसाय शुरू किए जाने के लिए नाभिक समाज में आंदोलन भी किए थे. जिसमें सरकार ने उनकी मांगों को मानते हुए सलून तो शुरू करवा दिए. किंतु सिर्फ कटिंग करने की ही परमिशन दी. सलून संचालको का कहना है कि हमें राज्य सरकार की सभी शर्ते मान्य है. हमें शेविंग करने की अनुमति दी जाए कटिंग, ब्लीचिंग, फेशियल, मसाज का ग्राहक महिने में एक बार आता है. जिससे हमारा खर्च नहीं निकल पाता है, ऐसे में हमें शेविंग की अनुमति दी जाए, ऐसी मांग सलून संचालको द्वारा राज्य सरकार से की गई.