महाराष्ट्र

चंद्रपुर बैंक पर साइबर हमला, 3.5 करोड रुपए उडाये

खाता हैक कर दिल्ली और नोएडा के खाते में ट्रांसफर की रकम

चंद्रपुर /दि.13– चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की एनएएफटी और आरटीजीएस करने की ऑनलाइन प्रणाली हैक कर साइबर चोर ने 3 करोड 70 लाख रुपए उडाये रहने की घटना बुधवार कोसामने आने से खलबली मच गई है. बैंक व्यवस्थापकों ने इस बाबत की शिकायत राम नगर और साइबर पुलिस स्टेशन में की है. जिले में ऐसी घटना पहली बार घटित हुई है.
चंद्रपुर जिला मध्यवर्ती बैंक का विस्तार संपूर्ण जिले में हुआ है. यहां के खातेदारों की संख्या बडी संख्या में है. यह बैंक एक शासकीय बैंक से लिंकअप है. इसके जरिए ऑनलाइन व्यवहार किये जाते है. इस बैंक से हर दिन आरटीजीएस व एनएएफटी किया जाता है. 7 फरवरी व 10 फरवरी को किसी अज्ञात ने आरटीजीएस व एनएएफटी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया ही हैक कर वहां से पूरी रकम दिल्ली और नोएडा के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी. यह बात सामने आते ही बैंक व्यवस्थापन में खलबली मच गई. व्यवस्थापक ने राम नगर पुलिस थाने पहुंचकर इस बाबत शिकायत दर्ज की. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और सूचना व तकनीकी ज्ञान कानून की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

* 33 व्यवहार किये फ्रिज
रामनगर व साइबर पुलिस स्टेशन में इस बाबत शिकायत दर्ज होते ही चंद्रपुर साइबर पुलिस ने 33 ट्रांझेक्शन फ्रिज कर 60 लाख 64 हजार 582 रुपए जमा कर लिये. जबकि 71 लाख 34 हजार 737 रुपए विविध बैंक खाते के अकाउंट में होल्ड हुए है. साइबर पुलिस के तत्काल एक्शन से 1 करोड 31 लाख 99 हजार 319 रुपए बचाने मेें सफलता मिली है.

* बैंक में घटित किये 10 दल
साइबर चोर की तरफ से फिर से इस तरह की घटना घटित न होने के लिए बैंक व्यवस्थापक ने 10 अलग-अलग दल गठित किये है. यह सभी दल नजर रखे हुए है. किसी भी खातेदार के खाते से पैसे नहीं गये है. इस कारण खातेदारों को भयभित न होने का आवाहन बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश्वर कल्याणकर ने किया है.

Back to top button