महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सोलर समूह पर सायबर अटैक

सेना के लिए विस्फोटक बनाती है कंपनी

नागपुर/ दि. 2- देश में विस्फोटक उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी रहनेवाली और सेना के लिए विस्फोटक का उत्पादन करनेवाले सोलर ग्रुप नामक कंपनी पर सायबर हमला होने की जानकारी है. इस हमले के जरिए अज्ञात हैकर द्बारा संवेदनशील व महत्वपूर्ण डेटा चुरा लिया गया है. ऐसी संभावना जताई गई है. इस संदर्भ मेें नागपुर पुलिस की सायबर सेल ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
बता दे कि सोलर ग्रुप द्बारा भारतीय सेना के लिए ‘ मल्टीमोड ग्रैनेड’ बनाए जाते है. ऐसे में इस कंपनी पर हुए सायबर अटैक को काफी गंभीर माना जा रहा है. पता चला है कि हैकर द्बारा चुराए गए डेटा में कंपनी की जानकारी के साथ ही रक्षा संबंधी जानकारी व कुछ ड्राइंग यानी नक्शों व मानचित्रों का समावेश है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह सायबर अटैक ‘ ब्लैक कैट’ नामक हैकर ग्रुप द्बारा किया गया है. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच सीबीआय को सौंपे जाने की संभावना है.

 

Related Articles

Back to top button