महाराष्ट्र

राज्य में सायबर इंटिलिजन्स युनिट

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दी जानकारी

मुंबई दि.29- सायबर और आर्थिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए महाराष्ट्र में डेडीकेटेड सायबर इंटिलिजन्स युनिट स्थापित की जायेगी. ऐसी जानकारी राज्य के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सूरजकुंड हरियाणा में आयोजित चिंतन शिविर में दी.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देशभर के विभिन्न राज्य के गृहमंत्री और पुलिस महासंचालक के दो दिवसीय चिंतन शिविर में फडणवीस ने कहा कि सायबर इंटिलिजन्स युनिट यह एक समर्पित सिंगल प्लेटफार्म रहेगा. इसके माध्यम से सायबर अपराध पर अंकुश लगानेवाला विश्व का मॉडल तैयार होगा. सरकारी और निजी बैंक, वित्तीय संस्था, सोशल मीडिया संस्था, नियामक संस्था, सायबर पुलिस, तंत्रज्ञ, ऐसे सभी इस मंच पर एकत्रित रहेगे. इससे तेजी से काम करनेवाली यंत्रणा तैयार की जायेगी. इसमें अत्याधुनिक तकनीकी ज्ञान का ज्यादा से ज्यादा उपयोग रहेगा. पहले ही आर्थिक और सायबर अपराध बडे पैमाने में बढ गये है. अन्य अपराधों की तुलना में आनेवाले समय में शायद इन अपराधों की संख्या सबसे ज्यादा होगी. यह संस्था पहले ही उस दृष्टि से पूरी तरह तैयार रहेगी. महाराष्ट्र में करीब 6 लाख से अधिक अपराधियों के बायोमैट्रिक तैयार है. इसे सीसीटीएनएससी जोडने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी भी जानकारी फडणवीस ने इस समय दी.

Related Articles

Back to top button