महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में तबाही के बाद चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने गुजरात में दी दस्तक

अहमदाबाद एयरपोर्ट बंद

मुंबई/दि. 17 – मुंबई में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) ने सोमवार रात को गुजरात में दस्तक दी. IMD की तरफ से बताया गया है कि तूफान गुजरात के तटों से टकराया है और करीब 4 घंटों तक इसका सबसे भीषण असर देखने को मिलेगा. ताउते के गुजरात पहुंचने के बाद से ही अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट को सुबह 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. ताउते की वजह से गुजरात के सोमनाथ में समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. बता दें कि कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और गोवा में तूफान ताउते पहले ही बड़ा नुकसान पहुंचा चुका है. कर्नाटक और महाराष्ट्र में इससे 12 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गयी वहीं तीन नाविक लापता हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई, उनमें से तीन लोग रायगढ़ में, एक सिंधुदुर्ग जिले में मारा गया वहीं दो लोगों की मौत नवी मुंबई तथा उल्हासनगर में उन पर पेड़ गिर जाने से हो गयी. एक सरकारी बयान के अनुसार सिंधुदुर्ग जिले में आनंदवाड़ी हार्बर पर खड़ीं दो नौकाएं डूब गयीं. दोनों नौकाओं पर सात लोग सवार थे. वहीं, अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान के सोमवार को मुंबई से होते हुए गुजरात तट की ओर जाने के दौरान मुंबई में 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली. भारत मौसम विज्ञान विभाग, मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भुटे ने बताया कि मौसम विभाग के मुंबई केन्द्र के अनुसार सबसे तेज हवा 108 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आज दोपहर कोलाबा वेधशाला में दर्ज की गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा दिन में जारी बयान के अनुसार, दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में अफगान चर्च स्थित मौसम विभाग के केंद्र ने दोपहर करीब दो बजे हवा की रफ्तार 114 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की. बीएमसी ने बताया कि इसी समय पर कोलाबा वेधशाला ने हवा की रफ्तार 108 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की. भुटे ने बताया कि कोलाबा और सांताक्रूज वेधशालाओं ने सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े चार बजे के बीच 184 और 186 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

Related Articles

Back to top button