महाराष्ट्र

‘दगडू शेठ’ हलवाई गणपति को दान दिया डेढ किलो सोना जब्त

सीआयडी की कार्रवाई

पुणे /दि.१७ – समृद्ध जीवन घोटाला मामले में गिरफ्तार महेश मोेतेवार द्बारा श्रीमंत दगडू शेठ हलवाई गणपति मंदिर संस्थान को दान किया गया डेढ किलो सोना सीआयडी द्बारा कार्रवाई कर जब्त कर लिया गया. महेश मोतेवार ने 2013 में दगडू शेठ हलवाई गणपति मंदिर को सोने का हार, त्रिशूल, फरसा इस प्रकार से 60 लाख 50 हजार रुपए कीमत के सोने के आभूषण अर्पण किए थे.
जिसमें धर्मदाय आयुक्त के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई. मोतेवार ने निवेषकों के रुपयों से यह दान धर्म किया था यह जानकारी जांच के दौरान सामने आयी. समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट पर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी ली. के देशभर में लाखों निवेशक है. जिसमें निवेशकों को 2 हजार 512 करोड रुपए का चूना मोतेवार ने लगाया. 2014 में उसे गिरफ्तार किया गया था.

Back to top button