अमरावतीमहाराष्ट्र

कुष्ठरोगियों को स्वालंबी जीवन जीने के लिए दाजीसाहब ने तपोवन का निर्माण किया

विधायक सुलभा खोडके का प्रतिपादन

* डॉ. शिवाजी राव पटवर्धन की 133 वीं जयंती मनाई गई
* विद्यापीठ चौक में दाजीसाहब पटवर्धन कुष्ठसेवा बहु.संस्था का आयोजन
अमरावती/दि. 30– कुष्ठरुग्णो को स्वाभिमानी व स्वलंबी जीवन जीने के लिए जिद्द निर्माण करने दाजीसाहब पटवर्धन ने तपोवन संस्था का निर्माण किया. कुष्ठरोगियों का यह अपना घर है. वर्तमान में इस बीमारी से बाधित मरीज तपोवन में अपना जीवन बडी खुशी के साथ बिता रहे है. उनका कौशल्य विकसित होने से अनेक वस्तुएं भी इन मरीजों ने साकार किए है. कुष्ठरोग निर्मूलन अभियान को अधिक व्यापक बनाने के लिए सकारात्मक दृष्टीकोण से अब विविध सामाजिक संगठन के प्रयास भी महत्वपूर्ण है. इस संदर्भ में शासन स्तर पर कोई दूविधा निर्माण होने पर उसे हल करने के लिए प्रयास करने का प्रतिपादन अमरावती की विधायक सुलभा संजय खोडके ने किया.
स्वाधिनता सेनानी, समाज सुधारक व कुष्ठरोग निवारण के लिए निर्माण किए गए तपोवन के प्रणेता पद्मश्री स्व.डॉ. शिवाजीराव उर्फ दादीसाहब पटवर्धन की आज 133वीं जयंती निमित्त पद्मश्री डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन कुष्ठसेवा बहुउद्देशीय संस्था विद्यापीठ चौक में अभिवादन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर वे बोल रही थी. इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. गोविंद कासट, विदर्भ महारोगी सेवा महामंडल तपोवन के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन क्षीरसागर आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सुलभा खोडके के हाथों डॉ. शिवाजीराव पटवर्धन की प्रतिमा का पूजन व माल्यपर्ण कर अभिवादन किया गया. प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने प्रास्ताविक किया. इस अवसर पर कुष्ठरोग निवारणार्थ काम करने वाले संस्था के समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय बंधु बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button