अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बंगले में डांस बार और युवती पर अत्याचार

राकांपा पदाधिकारी का कारनामा उजागर

* अजीत पवार ने आरोपी को निकाला पार्टी से
* पुणे शहर की घटना
पुणे/दि.3- पालकमंत्री अजीत पवार के पुणे शहर में उनकी ही पार्टी का पदाधिकारी बंगले में डांस बार चलाता रहने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. पुणे के कॉटर गेट परिसर में रेट हाउस बंगले में यह कृत्य शुरु था. साथ ही वहां नाबालिग युवतियों पर लैंगिक अत्याचार शुरु थे. इस प्रकरण में समर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. अब उस पदाधिकारी को पार्टी से निकाल दिया गया है. इस ंसंपूर्ण प्रकरण में रवींद्र धंगेकर ने पोस्ट लिखकर सनसनीखेज जानकारी उजागर की.
शंतनू कुकडे नामक व्यक्ति पर पुणे शहर के समर्थ पुलिस स्टेशन में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इस व्यक्ति के खिलाफ कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थी. लेकिन सबूत मिलने के लिए प्रयास जारी थे. यह प्रकरण केवल बलात्कार तक ही मर्यादित नहीं है, बल्कि संबंधित व्यक्ति धर्मांतरण का बडा रैकेट पुणे में चलाता है. गरीब हिंदू परिवार टार्गेट कर उनका जबरदस्ती धर्मांतरण किया जाता है. कुछ जरुरतमंद परिवार की महिला और युवतियों के मजबूरी का फायदा उठाकर उन पर लैंगिक अत्याचार भी इस नराधम की तरफ से किये गये. कुछ हाईप्रोफाइल व्यक्तियों को लडकियां सप्लाई करने का व्यवसाय भी यह नराधम करता था. समर्थ पुलिस स्टेशन में इसके पूर्व शिकायत दर्ज करने के बावजूद पुलिस द्वारा लापरवाही बरती गई. रवींद्र धंगेकर ने इस प्रकरण में सीआईडी जांच करने की मांग की है.

Back to top button