
मुंबई/दि.22– आगामी कुछ दिनों के दौरान राज्य के एक बार फिर बेमौसम बारिश का खतरा मंडरा सकता है तथा मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही यह अनुमान भी जताया गया है कि, अब ठंड का प्रमाण भी काफी हद तक बढ सकता है.
उल्लेखनीय है कि, इस समय देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर वाली स्थिति है और अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में ठंड का प्रमाण काफी बढ सकता है. साथ ही साथ महाराष्ट्र में ठंड का प्रकोप बढने का अंदेशा है. इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के विदर्भ एवं मराठवाडा क्षेत्र के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान बेमौसम बारिश होने का अंदेशा भी जताया है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है.