महाराष्ट्र

दानवे को चाहिए मर्सिडीज, सीएम का तगडा उत्तर

मुंबई / दि. 26– प्रदेश में इलेक्ट्रीक कारों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. इसके लिए 30 लाख कीमत की कारों को टैक्स मुक्त रखा गया है. यह जानकारी आज मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सदन को दी. विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मजाक में कहा कि उन्हें तो मर्सिडीज लेनी है. तब फडणवीस ने भी तगडा प्रत्युत्तर दिया. उन्होंने कहा कि शासकीय योजना जरूरतमंद के लिए है. लोभी के लिए नहीं. उनके उत्तर से सदन में हंसी का फवारा फूट पडा.
दरअसल अनिल परब ने पर्यावरण संबंधी प्रश्न सदन में रखे. उसका उत्तर सीएम फडणवीस ने दिया. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रीक वाहनों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. शिवसेना के मनीषा कायंदे के प्रश्न पर भी फडणवीस ने जवाब दिया. उन्होंने सदन को बताया कि इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी बढाने सरकार अनुदान भी दे रही है.

 

Back to top button