अमरावतीमहाराष्ट्र

अनुदान पर मिलती है डीएपी खाद

अमरावती/दि.29– किसानों को अनुदान पर नैनो यूरिया व डीएपी खाद दी जाती है. हालांकि इसके बावजूद इस हेतु अमरावती जिले में अब तक कोई मांग नहीं की गई है. जबकि किसानों को मदद होने हेतु राज्य पुरस्कृत एकात्मिक कपास, सोयाबीन व अन्य तिलहन उत्पादकता वृद्धि एवं मूल्य श्रृंखला विकास योजनांतर्गत नैनो यूरिया व नैनो डीएपी रासायनिक खादों हेतु अनुदान दिया जाता है. जिसके लिए किसानों को महाडीबीटी पोर्टल पर आवेदन करना होता है.

* नैनो यूरिया व डीएपी का अनुदान
इस योजनांतर्गत खरीफ सीजन में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी सोयाबीन व कपास की फसल हेतु मिलेगी. जिस पर अनुदान भी दिया जाएगा.

* 30 जून तक करें आवेदन
अनुदान पर नैनो यूरिया व डीएपी प्राप्त करने हेतु 30 जून तक महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

* अनुदान पर नैनो यूरिया व डीएपी के लिए जिले के किसी किसान की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुए है. जिन किसानों को इस योजना का लाभ लेना है, उन किसानों ने तय समय के भीतर महाडीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए.
– राहुल सातपुते,
जिला अधीक्षक, कृषि अधिकारी.

Related Articles

Back to top button