महाराष्ट्रमुख्य समाचार

परब को बचाने लगाई गई दापोली पुलिस थाने में आग

भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने जताई आशंका

मुंबई/दि.17– दो दिन पूर्व रत्नागिरी जिले के दापोली पुलिस थाने में आग लगी थी. जिसमें पुलिस थाने में रखे कई दस्तावेज जलकर खाक होने की जानकारी सामने आयी. किंतु कई लोगों ने संदेह जताया कि, यह आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है. उल्लेखनीय है कि, राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब की मिल्कीयत रहनेवाला रिसोर्ट अनधिकृत रहने की शिकायत भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने इसी पुलिस थाने में दाखिल की थी और वे इसके लिए मुंबई से खुद कोंकण आये थे. किंतु अब इस पुलिस स्टेशन में आग लगने की वजह से परब के खिलाफ दी गई शिकायत के साथ जोडे गये सभी दस्तावेज भी जल जाने की आशंका किरीट सोमय्या ने तजाई है. साथ ही कहा है कि, संभवत: अनिल परब के खिलाफ सबूतों को मिटाने के लिए जानबूझकर पुलिस थाने में आग लगा दी गई.

Back to top button