अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर नगरपालिका ने वसूला 3.93 करोड संपत्ति कर

6.50 करोड रूपए का था लक्ष्य

दर्यापुर/ दि. 21-स्थानीय नगरपालिका के संपत्ति कर विभाग द्बारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 करोड 50 लाख 87 हजार रूपए का संपत्ति कर 12 प्रभागोें के संपत्ति धारकों से वसूला गया. जिसमें बकाया और वर्तमान संपत्ति कर का समावेश रहा. संपत्ति कर विभाग द्बारा 6.50 करोड रूपए का लक्ष्य निश्चित किया गया था. किंतु 31 मार्च तक कुल 3 करोड 92 लाख 72 हजार रूपए की ही वसूली की गई. वसूली का यह प्रतिशत 60. 49 हैं. पिछले वर्ष व इस वर्ष की वसूली का आंकडा देखे तो इस बार वसूली का प्रमाण बढा है.
पिछले वर्ष केवल 29 प्रतिशत संपत्ति कर की वसूली हुई थी. नप क्षेत्र में 12 हजार 195 संपत्ति धारकों की संख्या हैं. इसमें से अनेक संपत्ति धारकों ने वर्तमान व बकाया कर भुगतान न करने से बकाया वसूली का आंकडा कायम है. नगरपालिका क्षेत्र के सभी घटक के संपत्ति धारकों के पास संपत्ति कर, शिक्षा कर, वृक्ष कर, नाला सफाई कर, दियाबत्ती कर, अग्निशमन कर , स्वच्छता कर तथा अन्य विविध स्वरूप के कर के बदले करोडों रूपए बकाया है.
नगरपालिका के मुख्याधिकारी, कर विभाग के कर्मचारियों ने संपत्ति कर वसूलने के लिए जनवरी माह से विशेष अभियान चलाकर संपत्ति कर वसूलने का लक्ष्य रखा था. जिसमें उन्हें शत प्रतिशत सफलता नहीं मिली. संपत्ति कर से मिलनेवाली राशि से शहर में विविध विकास कार्य किए जाते हैं. जिसमें ज्यादा से ज्यादा वसूली कैसे होगी. इसके लिए मुख्याधिकारी कर्मचारियों को मार्गदर्शन करते हैं. इस बीच मार्च 2024 तक जिन संपत्ति धारकों ने वर्तमान व बकाया कर का भुगतान नहीं किया. उनके पास देय संग्राहक घर तक गये और उनसे रकम वसूली का प्रयास किया. बावजूद इसके जिन लोगों ने कर का भुगतान नहीं किया. ऐसे 900 से ज्यादा संपत्ति धारकों को संपत्ति जब्ती की कार्रवाई का नोटिस दिया गया.

* विविध पथकों का किया गया गठन
नगरपालिका ने सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के विविध पथकों का गठन संपत्ति कर वसूलों के लिए किया. यह सभी पथक संपत्ति कर वसूलने के लिए घर- घर पहुंच रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं. कर की कम वसूली होने पर नप के अनुदान पर परिणाम होने के डर से नप कर विभाग के प्रमुख व सभी अधिकारी कर्मचारी कर वसूलने का प्रयास कर रहे हैं. इनके द्बारा प्रयास करने पर 3 करोड 93 लाख 72 हजार रूपए की ही कर वसूली हो पायी है.

* जुर्माने के तौर पर 42 लाख 17 हजार की आय
31 दिसंबर 2024 तक वर्तमान व बकाया कर का भुगतान जिन संपत्ति धारकों ने नहीं किया. ऐसे संपत्ति कर धारकों से 2 प्रतिशत जुर्माना वसूला गया. जिसमें नप को 42 लाख 17 हजार की आय हुई.

* नागरिकों की समस्याए हल करें
अपने परिसर की समस्याओं को लेकर पालिका प्रशासन के खिलाफ लगातार शिकायत करने वाले नागरिकों ने कर का भुगतान किया है तथा प्राप्त संपत्ति कर वसूली से शहर की विविध मूलभूत समस्या हल करने के लिए योग्य नियोजन पालिका प्रशासन को करना आवश्यक है.
प्रकाश भारसाकले, नागरिक

* पिछले वर्ष से स्थिति बेहतर
नप की कर वसूली पिछले वर्ष से बेहतर है. अधिकारी व कर्मचारियों ने घर- घर जाकर वसूली की है. बख्शीश योजना अमल में लाए जाने का भी लाभ मिला है. वर्तमान और बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए इसके बाद भी प्रयास किए जायेंगे.
दादाराव डोल्हारकर
प्रभारी मुख्याधिकारी,
दर्यापुर

Back to top button