अमरावतीमहाराष्ट्र
दर्यापुर तहसील कार्यालय ने मनाया महाराष्ट्र दिन

दर्यापुर/दि.7-दर्यापुर तहसील कार्यालय द्वारा राज्य का 66 वां स्थापना दिन बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य संजय खोडके के हाथों ध्वजारोहण किया गया. पुलिस दल ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी राजेश्वर हांडे, तहसीलदार रवींद्रकुमार कानडजे ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, नायब तहसीलदार प्रमोद काले, दाभाडे उपस्थित थे. उपस्थित सभी को महाराष्ट्र दिन की शुभकामनाएं दी गई. कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण जाधव ने किया.