कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओें की तारीख घोषित
-
29 अप्रैल से 31 मई तक 10 वीं व 23 अप्रैल से 29 मई तक 12 वीं की परीक्षाए होगी
-
शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने की घोषणा
मुंबई/दि.21 – कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार शैक्षणिक सत्र का पूरा नियोजन गडबडा गया. ऐसे में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षाओं के नियोजन को लेकर काफी संभ्रम देखा जा रहा था. लेकिन इस पर मात करते हुए राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने गुरूवार 21 जनवरी को कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओें की तारीख की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक 29 अप्रैल से 30 मई के दौरान कक्षा 10 वीं की परीक्षा ली जायेगी और अगस्त माह के अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे. वहीं 23 अप्रैल से 29 मई के दौरान कक्षा 12 वीं की परीक्षा ली जायेगी और परीक्षा परिणाम जुलाई माह के अंत तक घोषित किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, विगत एक वर्ष से राज्य सहित समूचे देश में कोरोना संक्रमण का खतरा फैला हुआ है और शालाएं तथा महाविद्यालय लंबे समय तक बंद रहे. पश्चात नवंबर माह से 9 वीं से 12 वीं की ऑफलाईन कक्षाओं को शुरू किया गया. साथ ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षाओें के आयोजन को लेकर विद्यार्थियोें सहित उनके अभिभावकों द्वारा लगातार सवाल पूछे जा रहे थे. जिसके बाद अंतत: शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने परीक्षाओं की तारीख के संदर्भ में घोषणा की है. हालांकि अब भी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि, परीक्षा किस पध्दति से ली जायेगी, इस संदर्भ में मंत्री वर्षा गायकवाड पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि, कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा ऑनलाईन लेना काफी मुश्किल है. ऐसे में पूरी संभावना है कि, सभी विद्यार्थियोें को परीक्षा केंद्र पर जाकर ही ऑफलाईन परीक्षा देनी होगी.