महाराष्ट्र

दाऊद इब्राहिम के करीबी फहीम मचमच की कोरोना से हुई मौत

छोटा शकील का दावा

मुंबई/दि.28 – दाऊद इब्राहिम के गैंग का एक अहम गैंगस्टर और उसका करीबी साथी फहीम मचमच की कोरोना से मौत हो गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि मचमच की मौत पाकिस्तान के करांची शहर में हुई है. लेकिन दाऊद के राइट हैंड छोटा शकील का दावा है कि मचमच की मौत दक्षिण अफ्रीका में हुई है. छोटा शकील का यह भी दावा है कि फहीम मचमच की मौत हार्ट अटैक से हुई है. फहीम मचमच के नाम भारत में हत्या और जबरन वसूली के कई केस दर्ज हैं. फहीम मचमच की तलाश मुंबई क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को काफी समय से थी.
फहीम महमच काफी समय से पाकिस्तान के करांची में रह रहा था. वह दाऊद का काफी विश्वासनीय साथी माना जाता था. डी कंपनी के मुंबई में वसूली कारोबार को वह हैंडल किया करता था. भारतीय जांच एजेंसियों के मुताबिक फहीम मचमच काफी सालों से करांची में रह कर दाऊद इब्राहिम के कारोबार को संभाल रहा था.

 

Back to top button